आजम जेल से बाहर आ चुके हैं और इस दौरान आजम की नराजगी शीर्ष नेतृत्व से सभी के सामने आई साथ ही आजम के समर्थकों ने अखिलेश पर लगाए गंभीर आरोप और हाल ही में अखिलेश आजम से मिलने हॉस्पिटल गए थे.आने वाले समय में आजमगढ़-रामपुर उपचुनाव होना है जो सपा के लिए अहम है।
#Azamkhan #Tanzeemfatma #AsimRaza #Azamgarhelection